
L19/Ranchi : राजधानी रांची में स्थित हरमू से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक बाइक विक्रेता ने सामानों की ऑनलाइन बिक्री वाली साइट ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। खरीददार आया और बाइक लेकर चंपत हो गया। विक्रेता की पहचान हरमू निवासी बाइक मालिक ऋषिकेश मुखर्जी के तौर पर की गयी है।
दरअसल, ऋषिकेश ने चुटिया थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उसने ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए तस्वीर अपलोड की थी। इसी संबंध में 8 जून की रात एक व्यक्ति ने बाइक खरीदने की बात कहकर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के पास बुलाया। ऋषिकेश जब वहां पहुंचा, तो व्यक्ति ने खुद का परिचय देते हुए टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक मांगी। इस पर ऋषिकेश ने उसे बाइक दे दी। लेकिन बहुत देर होने के बावजूद वह लौटा ही नहीं। अब इसे लेकर चुटिया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब खरीददार बनकर आया व्यक्ति फरार हो गया हो। अब तक सैंकड़ों ऐसे मामले हो चुके हैं जहां विक्रेता को चूना लगता रहा है।
