L19: हिंदू धर्म में होली का त्योहार सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है । हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन मनाया जाता है । इस दिन चौक चौराहे, पार्क और घरों के आँगन आदि में होलिका का दहन किया जाता है । दहन से पहले पूरे विधि विधान से होलिका की पूजा की जाती है फिर इसके साथ ही होलिका दहन के समय कुछ चीजों को अर्पित भी किया जाता है जिसे बेहद ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से होलिका दहन के समय कुछ चीजों को अर्पित करने से जीवन में बेहद खुशहाली आती है साथ- साथ नौकरी-बिजनेस के अलावा हर क्षेत्र में सफलता मिलती है । इसके साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है।
होलिका दहन पर किन चीजों का अर्पित करना शुभ माना जाता है
गन्ना – होलिका दहन के समय गन्ना अग्नि में सेंकना बहुत शुभ माना जाता है। इसके बाद इस गन्ने को खाने से स्वास्थ्य पर अच्छा असर होता है । इसके अलावा कई लोग गन्ना की आहुति भी देते हैं।
गेहूं की बाली – होली का त्योहार आते ही खेतों में गेहूं की फसल भी आ जाती है। इसी वजह से अन्न के सामान इसे भी होलिका में अर्पित किया जाता है। इसलिए आप चाहे तो गन्ने में 5 गेंहू की बाली बांध सकते हैं। जिससे घरों में सुख समृद्धि बनी रहती है ।
चावल – अग्नि जलने के बाद चावल डालने की प्रथा सदियों से यूं ही चली आ रही हैं। माना जाता है कि चावल के रूप में आप अपने शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को हटा दें और एक नई शुरुआत करते हैं।
बताशा – मां लक्ष्मी को बताशा अति प्रिय है। होलिका दहन के समय अग्नि में जरूर अर्पित करना चाहिए।
गोबर के कंडे – होलिका दहन के कुछ समय पहले से गोबर से कंडे बनाए जाते हैं जिन्हें बल्ले कहा जाता है। होलिका दहन के दिन 5-5 बल्ले एक-एक में जोड़कर पांच जोड़ा बना लें और शाम को विधिवत पूजा करने के बाद होलिका दहन के समय अग्नि में अर्पित कर दें।