L19 DESK : झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या 166 हो चुका है, पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुआ हैं। सबसे अधिक कोरोना संक्रमित लोग रांची में मिले हैं। झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के IDSP से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,257 कोरोना संदिग्धों की जांच में 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कई जिलों में नई कोरोना मरीज मिले
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 12 कोरोना संक्रमित लोग रांची में मिले हैं, जबकि जमशेदपुर में 04 नए संक्रमितों की पहचान हुई। झारखंड के गढ़वा में 03, देवघर में 01, गिरिडीह में 02, हजारीबाग में 01, खूंटी में 01, लातेहार में 01, लोहरदगा में 01और पश्चिम सिंहभूम में 01 नए केस कोरोना के मिले हैं। वर्तमान में राज्य के 24 में से 17 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं। खुशी की बात यह है कि अब पहले से संक्रमित मरीज कोरोना मुक्त होने लगा है।
वर्तमान में कोरोना से संक्रमित मरीज संख्या 166
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 150 के पार राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 166 है। झारखंड के जिन 24 में से 17 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस पाया जा रहा है। उसमें सबसे ज्यादा 63 एक्टिव केस रांची मिला है, जमशेदपुर में 28, देवघर में 14, हजारीबाग में 09, लोहरदगा में 09, कोडरमा में 07, लातेहार में 06, रामगढ़ में 05, पश्चिम सिंहभूम में 05, खूंटी में 02, गढ़वा में 04, दुमका में 02, चतरा में 01, गुमला में 01, बोकारो में 03, गोड्डा में 01 और गिरिडीह में 05 कोरोना के एक्टिव मरीज पाया गया है।
ज्यादातर मरीजों का होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज
राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राहत वाली खबर यह है कि कुछ बुजुर्ग कोरोना संक्रमितों को छोड़कर बाकी का इलाज घर पर ही आइसोलेशन में चल रहा है और अब बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। राज्य में कोरोना हर दिन नए-नए केस मिलने का मामला आ रहा है। राज्य में कोरोना से मोर्टेलिटी रेट 1.20% है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, राज्य में अब तक 04 लाख 42 हजार 844 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 04 लाख 37 हजार 346 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं, अबतक 5,332 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है