PAKUR : नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने चालान के शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर शनिवार को केकेएम कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पहले 10 रूपया का चालान कटता था. अचानक इस वर्ष कॉलेज की ओर से 10 रुपये से बढ़ा कर सीधे 100 रुपया कर दिया गया है. जिससे छात्र-छात्राओं को चालान कटवाने में परेशानी हो रही है. इस समस्या को लेकर छात्र संगठन ने 27 दिसंबर को कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बाद प्राचार्य ने आश्वासन दिया था कि 29 जनवरी को समाधान किया जिएगा.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Tourism के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे MS DHONI, सरकार-धोनी के बीच जल्द होगा MOU
संघ के अध्यक्ष शाहजमाल शेख ने बताया कि जब सभी छात्र काॅलेज परिसर पहुंचे तो हमलोगों को प्राचार्य के द्वारा धमकाया गया ताकि इसका विरोध नहीं कर सकें. आज हम सभी छात्रों ने 100 रूपया चालान काटने का विरोध करते हुए मुख्य गेट में तालाबंदी कर दिया है. उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले के बड़हरवा बीएसके काॅलेज में 60 रूपया में चालान काटा जा रहा है. वहीं पाकुड़ के माॅडल काॅलेज में 50 रूपया काटा जा रहा है. जबकि केकेएम काॅलेज में उक्त दोनों कॉलेजों से ज्यादा का चालान काटा जा रहा है. इसी को लेकर संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके. मौके पर परवेज आलम, मैमुल शेख, सरफराज आलम, शमीम शेख के अलावे अन्य मौजूद थे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मौजूदगी के बाद खुला काॅलेज का ताला
काॅलेज परिसर में तालाबंदी किए जाने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने छात्र संगठन की तरफ से काॅलेज के प्राचार्य युगल झा से मुलाकात कर 100 रूपया से कम शुल्क लेकर चालान काटने की बात कही. साथ ही छात्रों की समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा. प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा. चालान को लेकर बैठक बुलाई जाएगी ताकि कम शुल्क में ही चालान काटा जा सके.
इसे भी पढ़ें : खलारी गोलीकांड की जिम्मेदारी राहुल सिंह गैंग ने ली, इलाके में मचा हड़कंप
