रांची के कांटा टोली में फ्लाईओवर का काम कार्यगति पर है ,जिसके कारण इन रूट से होकर जाने वाली मार्गों पर बदलाव किए गए है और कांटा टोली से बहुबाज़र जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, इस वजह से रात 10बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की नों इंट्री रहेगी। यह वाहनों का आवागमन बदलाव दिसंबर 2023 तक रहने की असंका जताई जा रही है ,इस ट्रैफिक बदलाव के संबंध में सूचना एसपी हरीश बीन जमा ने आदेश जारी किया है। फ्लाईओवर में सभी पीलर तैयार कर दिए गए है अब लांचिंग ग्रिड लगाने का काम कोंकर शांति नगर से आज शुक्रवार की रात से की जानी है तथा यह फ्लाईओवर का काम दिसंबर तक पूरे होने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में जुडको ने डीसी ,नगर आयुक्त , एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि ट्रैफिक व्यवसथा पर बदलाव कर इन मार्गों पर वाहनों कि परिचालन पर रोक लगाया जाए।
स्थानीय निवासियों को इन पाबंदियों से राहत दी गई है
जिन जिन जगहों पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है उन क्षेत्र के निवासियों को आवागमन पर छूट दी गई है, और उनसे कहा गया है कि आवागमन अनाअवश्यक न करे तकि काम करने वालों और आपलोगों को भी तकलीफ न हो।
इन रूटों से आप कर सकते है आवागमन
खेलगावं से कांटाटोली होकर जाने वाली सभी वाहन खेलगावं, टाटीसिलवे , दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम से आना जाना कर सकेंगे।
कांटाटोली से होकर जाने वाली सभी वाहन खेलगावं होकर आना जाना कर पाएंगे।
बाकी खदगढ़ा बस स्टैन्ड मे प्रवेश करने वाली बसो को इंट्री कि छूट दी गई है।