L19/Ranchi : शिक्षा विभाग की ओर से झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाये जाने का फैसला लिया गया है। दरअसल, राज्य में तापमान में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। गर्मी बिल्कुल कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके वह से राज्यभर के परिजन अपने बच्चों के स्कूल जाने को लेकर परेशान चल रहे थे। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले राज्यभर के स्कूल 12 जून से ही खोलने का निर्णय लिया गया था। मगर भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण छुट्टियों को बढ़ा दिया गया।
इधर, 18-20 जून से मॉनसून आने की भी आशंका जतायी जा रही है। इसी कारण अब ज्यादातर स्कूल 14 जून के बाद ही खुलेंगे। इस संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनी वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेकर सूचना दिए जाने की बात भी आदेश में कही गई है।