L19/Ranchi : होटवार जेल से योगेंद्र तिवारी के नाम पर फोन कर के प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी मामले में अब सीआईडी को जांच की जिम्मा दिया गया है। इससे पूर्व 29 दिसंबर को मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं, दूसरी तरफ योगेंद्र तिवारी को रांची के होटवार जेल से किसी दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है। तिवारी के ट्रांसफर को लेकर होटवार जेल प्रशासन ने रांची डीसी से अनुशंसा भी की है।
होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार ईडी के समक्ष हुए हाजिर
वहीं दूसरी तरफ रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार ईडी ऑफिस पहुंच गये हैं। जेलर अपने साथ एक फाइल भी लेकर आये हैं। बता दें कि ईडी की ओर से रांची के होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार को समन भेजकर ईडी ऑफिस में आज हाजिर होने के लिये कहा गया था। ये समन उन्हें शराब घोटाला मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के फोन कॉल को लेकर भेजा गया था। इसके साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया गया था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल से संबंधित ब्योरा भी साथ लेकर आयें।
इससे पूर्व होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने रविवार सुबह योगेंद्र तिवारी के सेल में सर्च कराया। इसके बाद उसकी जगह से ऐशो आराम की चीजें हटायी गयीं। जानकारी के मुताबिक, योगेंद्र तिवारी के बेड से एक एप्पल फोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है। हालांकि, जेलर द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि शनिवार को सुबह प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को मोबाइल फोन के माध्यम से धमकी दी गयी थी। उनके नंबर पर 30 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे फोन आया था। उन्हें प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए धमकी दी गयी थी। यह धमकी उन्हें योगेंद्र तिवारी के नाम से दी गयी थी। इसके ठीक बाद वरीय संपादक विजय पाठक के मोबाइल नंबर पर भी फोन आया। लेकिन बात नहीं हुई। छानबीन में पता चला कि होटवार जेल से कॉल किया गया था।