
L19 DESK : कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे की झारखंड सरकार वीरेंद्र यादव के ऊपर 25 लाख रूपी का इनाम घोषित किया था तथा एनआइए ने इस पर 5 लाख रुपय का इनाम रखा था। झारखंड पुलिस, केन्द्रीय एजेंसी और बिहार एसटीएफ काफी समय से इस नक्सली को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी। आज यानि बुधवार को इसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वीरन्द्र यादव से पूछताछ की जा रही है।
