राँची:राँची सहित पूरे राज्य भर में बुधवार को मुहर्रम मनाया जाना हैं. इस अवसर पर झारखण्ड की राजधानी रांची में विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकली जाएगी. जुलूस को ले कर राँची ट्रैफिक एसपी कार्यालय से सूचना जारी किया गया हैं. सूचना में बुधवार के सुबह 10बजे से निजी और व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर जुलूस समाप्ति तक रोक रहेगी. जारी सूचना में राँची शहर की यातायात मार्ग डायवर्ट किये गाये हैं
राँची शहर के बदलाव वाले रूट
- शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा.
- कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- चडरी तलाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- एसएन गागुंली रोड/विष्णु गली/बुद्यिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- पुरूलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- कमाण्डेन्ट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा.
- सुजाता चौक से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- उल हाउस के पास से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- कर्बला चौक से रतन पीपी कंपाउंड चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- तुलसी चौक से अंबेडकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.