Latehar : भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 01अगस्त 2023 को आयोजित वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक ई-नीलामी के तहत लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में स्थित उत्तरी धाधू (पश्चिमी भाग) कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया है। जिसके लिए कोयला खदान विकास और उत्पादन कोयला मंत्रालय (एमओसी) के साथ समझौते (सीएमडीपीए) पर 29 सितंबर 2023 को हस्ताक्षर किए गए।14 दिसंबर 2023 को शास्त्री भवन, एमओसी, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत सरकार के सचिव (कोयला) द्वारा एनएलसी इंडिया लिमिटेड को वेस्टिंग ऑर्डर जारी किया गया। खनन कार्य शुरू करने के लिए समय-सारिणी का पालन करने के लिए यह महत्वपूर्ण तारीख है। इस कोयला खदान में 434.65 मिलियन टन कोयला भंडार है। जिसकी अधिकतम क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष की है। ज्ञात हो की इससे पूर्व नॉर्थ धाधू (पूर्व) कॉल ब्लॉक एनटीपीसी की माइनिंग कंपनी एएमएल को आवंटित की जा चुकी है। कोयले और अन्य खनिज से परिपूर्ण रतनगर्भा धरती को सामुदायिक विकास की उम्मीद फिर से एक बार जगी है।