L19 DESK : भाकपा माओवादी संगठन के रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू के सहयोगी राजू कुमार से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दूसरी बार पूछताछ करने वाली है। बता दे की NIA ने राजू कुमार को चार दिनों की रिमांड पर लिया और उससे कई सवाल भी पूछे है। राजू कुमार पर रविंद्र गंझू के पैसे को अलग-अलग व्यवसाय में लगाने का आरोप है। NIA की टीम ने बीते छह जुलाई को राजू कुमार को लोहरदगा के कुड़ू बाजार से गिरफ्तार किया था।
NIA ने राजू को समन भी भेजा था
बता दें कि पिछले 6 महीने से NIA की रडार पर राजू कुमार था। वह लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र स्थित विश्रामगढ़ गांव का निवासी है। NIA ने पूर्व में विश्रामगढ़ में छापेमारी की थी। इस दौरान ईंट-भट्ठे से पिस्टल, बैंक पासबुक और जमीन के कागजात बरामद किये गये थे। राजू कुमार को NIA ने समन भी भेजा था। हालांकि वो फरार चल रहा था।