L19 DESK : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीपीआई कैडर के द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले से जुड़े मामले में आठ आरोपियों के घरो की तलाशी ली गयी। एनआईए के अधिकारी ने बुधवार को दी जानकारी।
यह हमला पिछले वर्ष 4 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के झिलरुआ स्कुल के खेल मैदान में हुआ था और भाकपा के सशस्त्र सदस्यों ने मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी लुट लिए थे। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई थी । पिछले वर्ष जुलाई में, इस मामले की जाँच एनआईए को सौंपी गयी।
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा की मंगलवार को जिन आठ संदिग्धो के घरो में तलाशी ली, वे सभी माओवादी नेटवर्क के सक्रिय स्द्स्य हैं। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान भ्क्पा के कई पोस्टर, अवैध कोल्हान राज्य से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। 1 जनवरी को 14 अपराधियों के खिलाफ एनआईए ने विशेष अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था ।