L19/Palamu : पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी लड़की को प्रताड़ित करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने झारखंड सरकार को नोटिस भेजा है। इस मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से पूरे प्रकरण में चार सप्ताह में पूरी रिपोर्ट मांगी है।
बता दें की मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी, पीड़िता के उपचार, मुआवजा तथा पीड़िता की वर्तमान स्थिति की जानकारी देने को कहा है। आयोग ने घटना के लिए दोषी अधिकारियों पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी मांगी है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 16 मई को पाटन इलाके में एक आदिवासी युवती के बाल काटने और चूने का टीका लगाकर घुमाने का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि परिजनों की पसंद से लड़की ने शादी करने से मना कर दिया था और शादी वाले दिन ही वह घर से भाग गई थी। 20 दिन बाद वह अपने घर वापस लौटी तो गांव में पंचायत बैठी और लड़की के बाल काटने और चूना का टीका लगाकर गांव में घुमाने का फैसला सुनाया गया। उसके बाद लड़की को जंगल भगा दिया गया। वहीं लड़की को जंगल से पुलिस ने बरामद किया था।