L19 DESK : साल के शुरुआती सप्ताह में हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट मीटिंग के लिए 7 जनवरी, 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक शाम 4 बजे से होगी. यह इस साल की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी.
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पूर्व 24 दिसंबर 2024 को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. साल के अंतिम कैबिनेट में भी सीएम हेमंत सोरेन ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. उस दौरान कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे बड़ा फैसला सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के संबंध में लिया गया था. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी गयी थी, तो वहीं पेंशनधारियों के डीआर में भी बढ़ोतरी की गई थी.