DHANBAD: SNMMCH धनबाद का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां धनबाद के अलावा बड़ी संख्या में आस-पास के जिलों के मरीज भी अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. आम जनता का विश्वास है कि यहां हमें बीमारी से बचाया जाएगा लेकिन इस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भगवान भरोसे है. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि SNMMCH जैसे बड़े अस्पताल के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग से एक नवजात शिशु की चोरी का मामला सामने आया है.
जांच के नाम पर शिशु को दंपत्ति के पास से ले लिया गया और फिर उस नवजात को वापस नहीं किया गया. सुबह होने पर अस्पताल की लापरवाही को लेकर हंगामा मच गया. अस्पताल से बच्चा चोरी होने की खबर पा कर सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें:विक्षिप्त गर्भवती महिला के परिजनों का पता लगाने में जुटी महिला पुलिस
पूरा मामला
24 दिसम्बर को टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे निवासी सलिक राम मरांडी ने अपनी पत्नी सरिता देवी के प्रसव के लिए SNMMCH में भर्ती कराया था. 25 दिसंबर को नार्मल डिलीवरी से पुत्र को जन्म दिया था. 27 दिसम्बर की रात 8 बजे सरिता अपने बच्चे के साथ वार्ड में थी. मास्क लगाकर एक महिला सरिता के पास आई और बच्चे की जांच के लिए कहा. सरिता की सास बच्चे को लेकर उस महिला के साथ गई. कथित महिला नर्स सरिता की सास से बच्चे को लेकर उसे तीसरी मंजिल में ही बैठने को कहा और फिर वह महिला बच्चे को लेकर गायब हो जाती है. जब काफी देर तक जब नवजात वापस नहीं मिला तो खोजबीन की गई. सरिता की सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया, अस्पताल के कर्मियों ने उसे चुप कराने की कोशिश की और कहा कि सुबह बताना. सुबह खूब हंगामा हुआ. खबर पा कर सरायढेला थाना प्रभारी पहुंचे.
पुलिस जुटी सीसीटीवी की जांच में
सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस मामले को लेकर सरायढेला थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा गायब होने का मामला सामने आया है. हम सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. SNMMCH के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि एक नवजात शिशु के गायब होने का मामला आया है, मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
