RANCHI : नए साल के आगमन के साथ ही झारखंड की राजनीति भी अपने-अपने अंदाज़ में जनता से संवाद करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दो वीडियो इन दिनों खासे चर्चा में हैं. एक सिल्ली विधायक अमित महतो का और दूसरा हजारीबाग की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद का। दोनों वीडियो अलग-अलग मिज़ाज के हैं, लेकिन संदेश एक आने वाले साल को उम्मीद और भरोसे के साथ सलाम.
पहले बात करते हैं सिल्ली विधायक अमित महतो के वीडियो की वीडियो में अमित महतो गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं, बैकग्राउंड में बज रहा है – “आने वाले साल को सलाम”. लेकिन जो चीज इस वीडियो को साधारण से खास बनाती है, वो है उनका अंदाज. कैमरे की ओर उनका सलाम, चेहरे पर आत्मविश्वास और सादगी.पूरा फ्रेम एक मजबूत कनेक्शन बनाता है. यह वीडियो किसी बड़े मंच या भाषण का नहीं है, बल्कि एक चलते सफर का है, जो शायद इस बात का संकेत देता है कि राजनीति भी अब सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रही, बल्कि आम रास्तों से होकर जनता तक पहुंच रही है.
वहीं दूसरी ओर, हजारीबाग की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद का वीडियो एकदम अलग रंग में सामने आता है. यह वीडियो झारखंड की हरियाली के बीच का है, खुला आसमान, हर तरफ हरापन और उसी माहौल में अम्बा प्रसाद. उनका वीडियो ज्यादा शांत, ज्यादा ठहराव वाला और प्रकृति से जुड़ा हुआ नजर आता है. यह वीडियो राजनीतिक शोर से दूर, उस झारखंड की याद दिलाता है जो जंगल, पहाड़ और सादगी से पहचाना जाता है. कैमरे के सामने उनका अंदाज आक्रामक नहीं, बल्कि आत्मीय है जैसे वो कह रही हों कि राजनीति सिर्फ सत्ता की नहीं, संवेदना की भी जरूरत है.
