L19/Ranchi : रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय और उनसे संबंधित कार्यालयों व कॉलेजों में नॉन टीचिंग कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रोन्नति और कैडर संरचना के लिए राज्य सरकार द्वारा प्राप्त प्रारूप परिनियम को 11 अगस्त को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जायेगा। यह परिनियम पहले ही साल 2015 में आया था, जिसमें सुधार करते हुए राज्य सरकार के कर्मियों के जैसे ही विश्वविद्यालय व कॉलेज के नॉन टीचिंग कर्मियों की नियुक्ति, सेवा शर्तों व वेतनमान से संबंधित नया परिनियम प्रस्तावित किया गया है। इस पर सिंडिकेट की मुहर लगेगी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
विश्वविद्यालय, अंगीभूत, संबद्धता प्राप्त व अल्पसंख्यक कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश झारखंड पात्रता परीक्षा(जेट) के माध्यम से भी होने को लेकर विमर्श किया जायेगा। जेट के आयोजन के लिए प्रारूप जेट एग्जामिनेशन कंडक्शन रूल की मंजूरी से जुड़े प्रस्ताव पर सिंडिकेट की बैठक में विचार होगा। इसके साथ ही, जेपीएसएसी से प्राप्त करीब 22 शिक्षकों की प्रोन्नति की अनुशंसा संबंधी प्रस्ताव पर घटनोत्तर स्वीकृति दी जाएगी। इसमें करियर एडवांसमेंट योजना (कैस) के तहत विश्वविद्यालय भूगर्भशास्त्र विभाग के डॉ आनंद मुरारी तिवारी को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर, बीएस कॉलेज लोहरदगा के भौतिकी विभाग के डॉ सुनील कुमार सिंह को लेक्चरर वरीय वेतनमान से सीनियर कैटेगरी लेक्चरर, मांडर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की डॉ रेणुका प्रसाद को लेक्सचरर से लेक्चरर वरीय वेतनमान, विश्वविद्यालय राजनीतिशास्त्र विभाग की डॉ इला सिंह को लेक्चरर वरीय वेतनमान से रीडर में प्रोन्नति की अनुशंसा को घटनोत्तर स्वीकृति दी जाएगी।
रांची वीमेंस कॉलेज के बॉटनी विभाग की डॉ सुषमा दास गुरु व गृह विज्ञान विभाग की डॉ प्रभा नाग को लेक्चरर वरीय वेतनमान को संशोधित तिथि से प्रोन्नति की अनुशंसा को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, 10 वर्षीय कालबद्ध पदोन्नति योजना के तहत मांडर कॉलेज के राजनीतिशास्त्र विभाग की लेक्चरर ईबी बिन्हा, केओ कॉलेज गुमला के इतिहास विभाग के रेमगुइस कुजूर और बीएस कॉलेज लोहरदगा के मनोविज्ञान विभाग के गोविंद साहू को लेक्चरर से रीडर पद प्रोन्नत किए जाने संबंधी अनुशंसा की स्वीकृत पर विचार किया जाएगा। प्रोन्नति के लिए प्राप्त अनुशंसा को स्वीकृति दी जाएगी। केसीबी कॉलेज, बेड़ो के वाणिज्य विभाग के डॉ सुखी उरांव को लेक्चरर वरीय वेतनमान से सीनियर कैटेगरी लेक्चरर, जमशेदपुर महिला कॉलेज के संगीत विभाग की अपरूपा बागची को लेक्चरर से रीडर, मारवाड़ी कॉलेज के गणित विभाग के अरविंद कुमार को लेक्चरर से लेक्चरर वरीय वेतनमान में प्रोन्नति की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की डॉ शिप्रा कुमारी को रीडर के पद पर पूर्व की तिथि के स्थान पर संशोधित तिथि से प्रोन्नति की अनुशंसा को स्वीकृति दी जाएगी। जेएन कॉलेज धुर्वा के मानव विज्ञान विभाग के स्वर्गीय डॉ शैलेश कुमार सिन्हा को लेक्चरर वरीय वेतनमान के पद पर पूर्व की तिथि के स्थान पर संशोधित तिथि से प्रोन्नति के लिए प्राप्त अनुशंसा को स्वीकृति दी जाएगी।
डोरंडा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ संजीव चतुर्वेदी को लेक्चरर से लेक्चरर वरीय वेतनमान, मारवाड़ी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग की शाहीन रजिया को प्रयोग प्रदर्शक से लेक्चरर के पद पर, विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के डॉ मोहम्मद रिजवान अली को लेक्चरर वरीय वेतनमान से सीनियर कैटेगरी लेक्चरर के पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा को स्वीकृति मिलेगी। केसीबी कॉलेज के भूगर्भशास्त्र विभाग के नंदलाल साहू व पीपीके कॉलेज बुंडू के बॉटनी विभाग के चंद्र मोहन महतो, भूगर्भशास्त्र विभाग के पीके पांडेय, डीएन चौधरी और जंतु विज्ञान विभाग के बीएन चौधरी, जंतु विज्ञान विभाग पुनर पद नामित प्रयोग प्रदर्शक पीपीके कॉलेज बुंडू, सभी पांच प्रयोग प्रदर्शक को प्रयोग प्रदर्शक प्रवर कोटि के पद पर प्रोन्नति संबंधी प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।इसके अलावा डॉ अमर कुमार चौधरी सह प्राध्यापक विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग को 7 अप्रैल 2023 से 6 अक्तूबर 2023 तक के लिए अवैतनिक ग्रहणाधिकार अवकाश स्वीकृत करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। राजनीतिशास्त्र विभाग के सुकरा टोप्पो को सेवानिवृत्ति लाभ पर विचार किया जाएगा। वित्त समिति के प्रस्तावों को स्वीकृति व पूर्व सिंडिकेट बैठक के निर्णयों को संपुष्ट किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी विचार किया जा सकता है।