l19 DESK : झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जहां विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी को रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी की टीम ने रौशन कुमार बक्सी नामक पदाधिकारी को 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है.
दूध वाले से पदाधिकारी ले रहा था रिश्वत
आपको बता दें कि प्रशासनिक पदाधिकारी दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति से दूध के पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहा था. व्यक्ति से बार-बार पैसे मांगने के बाद परेशान होकर उसने एसपी अंजनी अंजन से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद पता लगा की आरोप सही हैं. जिसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाया, शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर अधिकारी के पास भेजा गया. अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाकर रिश्वत के पैसे लिए, उसी समय एसीबी की टीम ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.