
L19 DESK : माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का कथित सहयोगी राजू कुमार नेशनल इनवेस्टीगेटिंग एजेंसी (एनआइए) की गिरफ्त में आ गया है। एनआइए की टीम राजू कुमार से पूछताछ कर रही है। राजू को पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है। राजू कुमार पर नक्सली रविंद्र गंझू का पैसा इनवेस्ट करने का आरोप है। राजू कुमार नक्सली के द्वारा उगाहे गये पैसे को दूसरे व्यवसायों में निवेश करता था, जिसके पुख्ता प्रमाण एनआइए के पास हैं। राजू को एनआईए की टीम ने छह जुलाई को लोहरदगा के कुड़ू बाजार से गिरफ्तार किया था। पिछले छह माह से एनआइए की टीम इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर नियमित छापेमारी कर रही थी। बताया जाता है कि राजू कुमार लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ गांव का रहने वाला है। एनआईए ने पूर्व में जनवरी माह में विश्रामगढ़ में छापेमारी की थी। छापेमारी की सूचना मिलने पर राजू फरार हो गया था, पर एनआइए की टीम को ईंट-भट्ठे से पिस्टल, बैंक पासबुक और जमीन के कागजात मिले थे। एजेंसीकी तरफ से राजू कुमार को समन भी भेजा गया था, पर वह फरार था। एजेंसी ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी कर राजू को अपनी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के क्रम में नक्सली गतिविधियों के अलावा उनका आपरेशन मोड भी पता चल पायेगा।
