जूडको तैयार करा रहा है प्रस्ताव, कंसलटेंट का चयन शुरू
L19/DESK : राजधानी रांची के सबसे पुराने व्यावसायिक बाजार अपर बाजार में राज्य सरकार मल्ट लेवल पार्किंग की सुविधा बहाल करेगी। झारखंड राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (जूडको) की तरफ से यह पार्किंग बनवायी जायेगी। इसमें पांच सौ गाड़ियों को रखने की व्यवस्था होगी। जूडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गोपालजी तिवारी ने बताया कि अपर बाजार में रोज आने वाली गाड़ियों और यहां के निवासियों की गाड़ियों का सर्वे करने के बाद पार्किंग की डिजाइन तय होगी। एक माह में कंसल्टेंट फाइनल कर डीपीआर तैयार कराया जाएगा। अपर बाजार को जाममुक्त बनाने के लिए जो प्लान सबसे बेहतर होगा, उसी आधार पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण होगा।
जानकारी के अनुसार अपर बाजार के महावीर चौक, बकरी बाजार, सेवा सदन गली, रंगरेज गली, श्रद्धानंद रोड, पुस्तक पथ, जालान रोड, सोनार गली समेत अन्य गलियों में 10 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर जगहों पर सड़कों में ही गाड़ियों को पार्क किया जाता है। रोजाना पांच हजार से अधिक खुदरा कारोबारी अपर बाजार से ही माल उठाते हैं। जाम की वजह से व्यापारी अब पंडरा बाजार समिति का रुख करने लगे हैं। जाम की समस्या दूर होगी तो व्यापार भी बढ़ेगा।
बकरी बाजार की चार एकड़ जमीन पर नगर निगम का स्टोर रूप है। वर्ष 2012 में यहां मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना बनी थी । वर्ष 2016 में निगम ने जालान रोड की ओर एल शेप में पांच मंजिला पार्किंग बनाने का डिजाइन तैयार कराया। जालान रोड की ओर 200 दुकानें और पीछे पार्किंग बनाने का प्रस्ताव था।
बिल्डिंग के बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर को निगम की गाड़ियों की पार्किंग के लिए सुरक्षित रखना था। ऊपरी तीन तल्ले पर सामान्य गाड़ियों की पार्किंग बननी थी। लेकिन योजना कागजों पर ही सिमट गई। अब यहां एक एकड़ जमीन पर जल मीनार बन गए। वहीं अवैध ढंग से 50 से अधिक झोपड़ियां बन गईं। अब यहां तीन एकड़ जमीन ही बची है।