RANCHI : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा. इसको लेकर झारखंड सरकार और एमएस धोनी के बीच जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. पर्यटन विभाग का उद्देश्य झारखंड के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एमएस धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनने का आग्रह पत्र भेजा था.
धोनी ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इससे पहले 29 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन रांची में एमएस धोनी से मिले थे. मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा था कि माही से अचानक मुलाकात हुई. इसके बाद इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई.
डिजिटल कैंपेन के जरिये देश-विदेश में होगा झारखंड टूरिज्म का प्रचार
सरकार का मानना है कि एमएस धोनी के झारखंड टूरिज्म से जुड़ने से राज्य की ब्रांड वैल्यू को मजबूत बढ़ावा मिलेगा. धोनी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इसका सीधा फायदा झारखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को मिलेगा. झारखंड के जलप्रपात, पहाड़, जंगल, वन क्षेत्र और समृद्ध आदिवासी संस्कृति को नई पहचान मिलने की उम्मीद है.
पर्यटन विभाग की योजना है कि राज्य के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर एमएस धोनी के साथ वीडियो शूटिंग कराई जाएगी. इन वीडियो को डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और प्रचार अभियानों के माध्यम से देश और विदेश में दिखाया जाएगा. इससे झारखंड को एक प्रमुख पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी और राज्य में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.
