L19 DESK : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को अपने राज्य बिहार के बाद अब झारखंड में भी खतरा महसूस हो रहा है, जिसके लिये उन्होंने झारखंड सरकार से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की है. दरअसल, पप्पू यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, वहीं, अब उन्हें झारखंड का कुख्यात अमन साहू गैंग का गुर्गा मयंक सिंह भी मलेशिया से धमकी दे रहा है. वह बिहार, झारखंड सहित देश-विदेश के अपराधियों और शराब माफियाओं के निशाने पर हैं.
पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन से जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग करते हुए लिखा कि राजनीतिक कारणों से उन्हें न तो बिहार सरकार और न ही केंद्र सरकार सुरक्षा दे रही है. साल 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी थी, उन्हें पहले वाई थ्रेट श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जो कि बाद में केवल वाई कैटेगरी कर दी गयी. हालांकि, वाई सिक्योरिटी मिलने के बावजूद उन्हें बिहार सरकार ने कभी उस लेवल की सुरक्षा प्रदान नहीं की, इसलिये अब उन्हें झारखंड सरकार से उम्मीदें हैं.