L19 Desk : शहीद कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर हजारीबाग स्थित आवास पहुंच गया है, जहां मौजूद लोगों ने अंतिम दर्शन किये। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में रखकर नगर भ्रमण के लिये निकाला गया है। इस दौरान नेता, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में हजारीबाग की आम जनता भी मौजूद रही।
कैप्टन बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार 12 फरवरी की देर शाम को रांची एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनके परिवार जनों के साथ साथ राज्यपाल संतोष गंगवार, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, समेत झारखंड पुलिस और सेना के जवानों व अधिकारियों द्वारा पूरे सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रामगढ़ स्थित आर्मी के रेजीमेंट में रखा गया। वहीं, दूसरी ओर शहीद कैप्टन बख्शी के सम्मान में हजारीबाग के सिख समुदाय ने अपने दुकान बंद रखने का फैसला किया है। आपको बता दें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी समेत 2 जवान शहीद हो गये। कैप्टन बख्शी की 5 अप्रैल को शादी होने वाली थी।