राँची:राँची सहित राज्य भर में पिछले दिनों मानसून कमजोर पड़ गया. जिसके चलते बारिस में कमी देखने को मिली. गर्मी के चलते लोगो का बुरा हाल हैं तो वहीं खेती को ले कर किसान परेशान हैं. 11जुलाई और 12जुलाई को फिर एक बार बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 2दिनों तक मानसून सक्रिय होने की बात कहीं हैं. इस दौरान जिले के कई हिसे में गर्जन के साथ हल्की बारिश हिने की संभावना हैं.
राज्य के इन हिस्से में बारिश होने की संभावना
राँची
हजारीबाग
बोकारो
रामगढ़
गिरिडीह
गोड्डा
पाकुड़
साहेबगंज
दुमका
देवघर
जामताड़ा