L19 DESK : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस योजना के तहत मिलने वाले 2500 रुपए इसी सप्ताह लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं, इसके अलावा भी महिलाओं के लिए एक और राहत की खबर है.
दरअसल, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से काम करने लगा है. हालांकि, वैसे लाभुक, जिन्हें पहले मंईयां सम्मान के पैसे मिले थे, लेकिन सत्यापन के दौरान उनके द्वारा गलत जानकारी देकर राशि लेने की बात सामने आयी है, उन्हें अब राशि नहीं मिलेगी. वहीं, जनवरी में लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक रहने का अनुमान है.