L19 DESK : देशभर के विधायक, विधान पार्षद का महाजुटान मुंबई में हो रहा है। झारखंड के भी कई विधायक इस कार्यक्रम उपस्थित होंगे। झारखंड से पक्ष-विपक्ष के दो दर्जन से ज्यादा विधायक मुंबई पहुंच चुके हैं। सम्मेलन में अलग-अलग एजेंडा पर बात-विचार होना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड से जो विधायक पहुंच है उनमें सीपी सिंह, डॉ सरफराज अहमद, निरल पूर्ति, भानु प्रताप शाही, विनोद सिंह, नवीन जायसवाल, डॉ लंबोदर महतो, जयमंगल सिंह, उमाशंकर अकेला, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, इरफान अंसारी, राज सिन्हा, पूर्णिमा सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, समरी लाल, दीपिका पांडेय सिंह, किशुन दास, रामचंद्र सिंह सहित अन्य विधायक शामिल हैं। पुणे की एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की ओर से इसे आयोजित किया गया है।
बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की शुरुआत हुई है। देशभर से 800 से अधिक विधायक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सम्मेलन की शुरुआत से पहले दावा किया गया था कि सम्मेलन में 2000 विधायकों के पहुंचेगें लेकिन भाजपा के कई विधायक अभी से पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हैं। अगले दो दिनों में सम्मेलन में विधायकों को तनाव से निपटने के तरीके समझाये जायेंगे। इस सम्मेलन में क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा होगी। आर्थिक विकास को कैसे बेहतर हो रही तकनीक के साथ जोड़ा जा सकता है इस पर जोर दिया। कार्यों से संबंधित विषयों के अलावा बेहतर समाज के लिए अधिकारियों और नेताओं के बीच तालमेल जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।