L19. बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि की गोली मारकर भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौदा बस्ती के अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी हैं। जानकारी मुताबिक 8 बजे रात के करीब अपराधियों ने राजकिशोर उर्फ बितका बाउरी को गोली मार कर फरार हो गए। गोली लगने के पश्चात वहा के स्थानीय लोगो ने तुरंत उसे भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले कर चले गये, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी सौंदा बस्ती में पुराने पेट्रोल पंप के समीप बैठा हुआ था। लगभग 8:00 के करीब बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और बितका पर गोली चलाने लगे थे। बताया जाता है कि अपराधियों ने उन्हें आधा दर्जन के लगभग गोलियां मारी। भुरकुंडा पुलिस सूचना के बाद अपराधियों की खोजने में लगी हुई है। सूचना मिलते ही बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुचे थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चले की मृत बितका बाउरी का एक बेटा और दो बेटी भी हैं।