L19 DESK : झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को नया विधायक दल का नेता मिल जायेगा। इसको लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में शुरू हो गयी है। इसमें मांडू के विधायक जयप्रकाश पटेल को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में नाम प्रस्तावित किया गया। विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने हो रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा। बीजेपी के विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कई लोग उपस्थित हैं। बैठक के बाद मांडू से बीजेपी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। इसकी औपचारिकताएं मात्र बची हुई है।