
L19/Ranchi : राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुखदेव नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक एक निजी ऑफिस में ऑफिस बॉय का काम करता था। आत्महत्या की पीछे की वज़ह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी।
