L19 DESK : गृह मंत्रालय ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 24 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक रैंक में प्रमोशन देने की सूची जारी कर दी है। गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को यह सूची जारी करते हुए डीएसपी से आइपीएस बननेवाले अधिकारियों की सूची जारी की गयी। इसमें खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा समेत छह को 2017 बैच का आइपीएस घोषित किया गया। जबकि 12 को 2019 बैच का तथा शेष को 2020 बैच आवंटित किया गया।
छह प्रोन्नत आइपीएस जिन्हें 2017 बैच दिया गया, उसमें सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजुर शामिल हैं। 12 आईपीएस जिन्हें 2019 बैच दिया गया है, उनमें दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडे और अनिमेष नैथानी शामिल हैं।
6 आईपीएस जिन्हें 2020 बैच आवंटित किया गया है, उनमें अजय कुमार 1, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार शामिल हैं।