L19 DESK : लोकतंत्र-19 के जरिए हमने कल आपको नागपुरी गायक आजाद अंसारी की आर्थिक और शारीरीक स्थिति के बारे में बताया था. हमने दिखाया था कि कैसे झारखंड का ठेठ नागपुरी गायक पैसे की कमी की वजह से पल-पल मर रहे हैं. वहीं, हमने एक्स पर वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को टैग कर मदद करने की बात कही थी. जिस पर अब इरफान अंसारी ने एक्शन ले लिया है.
मंत्री इऱफान अंसारी ने वीडियो रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर आजाद अंसारी से मुलाकात की. उनके फ्री इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई. इसके अलावा उन्हें फंड से 50 हजार रुपए की आर्धिक सहायता भी प्रदान की. इरफान अंसारी ने आजाद अंसारी के सामने रिम्स के डायरेक्टर को फोन किया और बेहतर से बेहतर इलाज करने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनका एक रुपया भी नहीं लगना चाहिए.