L19 Ranchi : ओरमांझी-हज व उमराह पर जाने वाले लोगों के लिए नेवरी चौक में आज शनिवार को अलीजा हज व उमराह टूर एंड ट्रावेल्स एजेंसी कार्यालय का उद्घाटन झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक व खेल-क़ुद विभाग के मंत्री हफीजुल अंसारी व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी खोलने वाले कारी मोइनुद्दीन रहमानी को बधाई देते हुए कहा कि इस्लाम मजहब में हज व उमराह को बड़ा इबादत माना गया है।
अल्लाह के पाक घर मक्का और मदीना हज व उमराह पर जाने वाले यात्रियों के लिए हज व उमराह ट्रेवल्स एजेंसी का उद्घाटन होने से रांची आसपास के लोगों को अब काफी सहूलियत मिलेगा। शादी ब्याह में हो रहे फुजूल खर्ची बंद होनी चाहिए। वहीं कारी मोईनुद्दीन रहमानी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को मक्का व मदीना जाने की बड़ी ख़ाहिश होती है। लेकिन बेहतर इंतजाम नहीं रहने के कारण लोग हज व उमराह पर जाने के लिए सोचते थे। लेकिन अब क्षेत्र के लोगों को हज व उमराह पर जाने के लिए हमारे यहां सहूलियत उपलब्ध है।
महज 01 लाख में दो व्यक्ति और 55 हजार में एक व्यक्ति अलीजा टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से लोग उमराह पर आसानी से जा सकते हैं। इस एजेंसी के माध्यम से आने को सुविधा लोगों को दी जाएगी। जिसमें दोनों ओर की टिकट,तीन टाइम का खाना, उमराह वीजा व इंश्योरेंस,7 दिन मक्का और 7 दिन मदीना के साथ सभी जगहों का ज़ियारत, लॉण्ड्री, सहित कई अन्य सुविधाएं दी जाएगी। वहीं मौलाना अतहर इमाम ने कहा की अल्लाह का शुक्र है आज पहला दिन ही 14 बुकिंग है। 55 हजार में दिल्ली से दिल्ली है। वहीं जाकिर अंसारी ने कहा की जरूरतमंदों का मसीहा बने। हर कोई एक दूसरे का काम आए, यहीं भावना अपने अंदर पैदा करने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेवरी सीरत नगर के अध्यक्ष जाकिर अंसारी, कारी मोइन, मौलाना अतहर इमाम नदवी इमाम खतीब मस्जिद सहाबा नेवरी, सईद अंसारी, इमरान अंसारी, मौलाना समीउल हक, मुफ्ती अबू ओबैदा, मौलाना अहमदुल्लाह, मेराजुद्दीन, मौलाना इस्माइल, मौलाना नईम, मौलाना अरशद, मुफ्ती सोहेल, मौलाना शाहिद नदवी, एजाज अहमद, मोहम्मद तौहीद, शमी खान, शाहिद अंसारी, हाफिज अशफाक, हाफिज जियाउल्लाह, हाफिज शिबली, मोहम्मद असलम, मासूम बिल्डर, आलम अंसारी, मोहम्मद अल्ताफ l, अब्दुल कय्यूम अंसारी, मोइन अंसारी, जहांगीर अंसारी, खालिद अंसारी, शाहिद हसन चौधरी अध्यक्ष ओजना अंजुमन, मुजम्मिल अंसारी, अशफाक खान, ऐनुल हक, अत्ताउल्लाह अमन ग्रुप, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नाजिश समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।