L19 DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बेंगलुरु जायेंगे। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में हेमंत सोरेन भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है। रात्रिभोज में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ- साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल रहेंगे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भोज में शामिल नहीं होंगी। वह 18 जुलाई को विपक्ष की होनेवाली बैठक में शामिल होंगी। 17 जुलाई की शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी। 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। इस बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सभी नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।
इससे पहले 23 जून को पटना में बैठक हुई थी जिसमें भी हेमंत सोरेन ने हिस्सा लिया था। बैठक में एक सहमति बन सकती है जिसमें अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने को लेकर चर्चा होगी। विपक्ष लंबे समय से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी कर रहा है, कैसे एकजुट होकर इस लोकसभा चुनाव में खड़ा हुआ जाए इसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले कई नेताओं से मुलाकात की और सभी को एकजुट रखने का प्रयास भी।
23 जून को पटना की बैठक में 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था
23 जून को पटना की बैठक में 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था उनमें जदयू, राजद, आप पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी), भाकपा , माकपा, भाकपा (माले), पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, झामुमो और राष्ट्रवादी कांग्रेस, पार्टी (एनसीपी) शामिल हुई थीं। बेंगलुरु में होने वाली दूसरी बैठक में इसमें आठ पार्टियां और बढ़ सकती हैं। विपक्ष का दावा है कि इसमें मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) भी साथ आएंगे। इनमें से केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के सहयोगी थे।