L19/Bokaro : जरीडीह प्रखंड 20 सूत्री कार्यांव्यन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार मे हुआ । अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष महादेव रवानी ने की । संचालन जरीडीह बीडीयो उज्जवल कुमार सोरेन ने करते कहा कि पंचायत चुनाव के माध्यम से पंसस को विकास की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, तथा सभी पंसस-अपने क्षेत्र के विकास मे भागीदारी निभा सकते हैं । क्षेत्र के विकास कार्य के लिए फंड उपलब्ध कराई गई है ।जिस फंड को सही जगह पर लगाने की जरुरत है । इघर 20 सुत्रीय अध्यक्ष महादेव रवानी ने कहा सभी सदस्य विकास कार्यों में नजर रखें ।
सुदूर देहात से अंचल कार्यालय में आकर जमीन संबंधित कार्य करने वाले लोगों को तथा उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए तत्पर रहे । बैठक में मनरेगा ,बिजली, पानी ,आंगनबाड़ी, खराब पड़े चापाकल की मरम्मत आदि पर विशेष चर्चा की गई । मौके पर सीओ नरेश रजक, जेपीएस आनंद मोहन ठाकुर , 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ,अमर कुमार मिश्रा ,अकबर अंसारी , मुरली धर साव ,बीपीओ दीपक महतो ,पुष्पा देवी ,विजय ठाकुर , गायत्री देवी ,उमेश गंझू , सिद्धेश्वर मरांडी , राजेश कुमार सिंह , आयुष माथुर आदि मौजूद रहे ।