L19 DESK : गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. एनकाउंटर में मारे जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अमन साहू गैंग कमजोर हो जाएगा. लेकिन अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अमन साव गैंग की कमान मयंक सिंह और राहुल सिंह को दिए जाने की बात कही जा रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पोस्ट कर मयंक सिंह ने इसकी जानकारी भी दी है. मयंक सिंह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर क्या लिखा हम आपको हू-बहू बता देते हैं.
पोस्ट में क्या लिखा गया है :
जय श्री राम…
जय महाकाल…
1. हमारे #BOSS-AMAN_SAHU_jee, को फर्जी एनकाउंटर मे मारा गया है….
2.पूरा #AMAN_SAHU_GANG, #BOSS की आत्मा के लिए शांति की प्राथना करता है…
3.गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा…
4.गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं –BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूँ की आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बिच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेसा हमलोगों के साथ एवं उपर सदेव के लिए जरूर बना रहेगा…
5- क्यूँकी #AMAN_SAHU_jee #BOSS, परमात्मा के चरणों में स्थान ग्रह/प्राप्त करें हैं, क्यूँकी #BOSS का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थे,
–उसके ठीक उल्टा अब हमलोग #AMAN_SAHU_jee #BOSS के कारण और भी दिव्य, गम्भीर एवं शक्तिशाली बन गयें हैं….
–मैं (MAYANK SINGH) एवं (RAHUL SINGH) और हमारे साथ उन सभी अन्य भाइयों जिनका नाम फ़िलहाल यहाँ तो नहीं कहा जा सकता है…
–क्यूँकी उन भाईयों का स्थान #AMAN_SAHU_jee #BOSS के दिल ♥ और दिमाग 🧠 में बस्ता था, बस्ता है, और बस्ता रहेगा…
– इसीलिए हमें पूरें तन-मन-धन से #AMAN_SAHU_jee #BOSS के पदचिन्हों पर सदेव के लिए चलने का आशीर्वाद सदा बना रहे ऐसा – आसा, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन चाहिए सभी शुभचिंतकों से.. जिससे की #AMAN_SAHU_jee #BOSS का नाम सदेव के लिए जिवित एवं जिवित रहें…
– हमें गर्व है अपने भाई #AMAN_SAHU_jee #BOSS, के ऊपर जिसने जीते ji – पूरे तंत्र को हिला रखे थे…
और इस बात का भी गर्व है कि विरोधियों को पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी हमारे भाई #AMAN_SAHU_jee #BOSS~ के साथ साजिश रच कर मारना पड़ा यही बात सबकुछ ब्यान करने के लिए काफ़ी मात्र हैं की…
#AMAN_SAHU_jee #BOSS भाई जीते ji हिम्मत 💪 और साहस के प्रतीक तो थे ही, साथ ही साथ – अब शहीद /स्वर्गवास /दीर्घायु प्राप्त करने के उपरांत भी हम सभी भाइयों के लिए हिम्मत 💪 और साहस के प्रतीक सदेव के लिए बने रहेंगे….
Love ♥ u~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee,
Miss 😭 u ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee,
RIP – Rest In Peace ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee,
💐💐 💐 💐 💐 💐
– गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं (#RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा…
– MAYANK SINGH
– RAHUL SINGH
(AMAN SAHU GANG)
–हमारे भाई शेर थे है और रहेंगे।
#AMAN_SAHU#bhai_forever
Miss You Bhai_#AMAN_SAHU_jee
RIP ~ REST IN PEACE. 🙏 🙇♂ 🙏 🙇♂ ❤
💐💐💐💐💐💐
#AMAN_SAHU_jee भाई…
#LAWRENCE_BISHNOI,
#MAYANK_SINGH,
#RAHUL_SINGH,
#ROHIT_GODHARA,
#ANMOL_BISHNOI,
#ROHIT_GODHARA,
#GOLDY_BARAR,