L19 DESK : क्या आपको को पता है,आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। प्रतिवर्ष विश्व भर में 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से मौत की नींद सो जाते हैं। लोकल सर्कल्स ने देश भर में 34 हजार लोगों का सर्वे किया और पाया कि हर भारतीय परिवारों में से एक व्यक्ति या उस से अधिक लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, तथा अन्य रिपोर्ट के अनुसार केवल भारत में 274 मिलियन लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं। लेकिन हर बार जनता को मौत के पुड़िए पंसद आती हैं । उनको घर में भोजन पहुंचाने से ज्यादा , सरकार के खाते में मौत के रसीद के रुपए किस्तों में भरना अच्छा लगता है । आज हम कुछ और जानकारियाँ आपके साथ साझा कर रहे हैं शायद फिर आप ये मौत की किस्ते भरना भूल जाएगें :-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर साल पूरी दुनिया भर में 35 लाख हेक्टेयर जमीन पर तंबाकू उगाए जाते हैं तथा 6 करोड़ से भी अधिक तंबाकू उत्पादन के लिए पेड़ काट दिए जाते हैं । जिसके वजह से हम 2 लाख हेक्टेयर वनों को नष्ट कर देते हैं।
- तंबकू के उपज बाढ़ने मात्र के लिए हम कई प्रकार के रासायनिक उर्वरक और कीटनाशको का अत्याधिक प्रयोग करते हैं जिसके कारण हम मिट्टी के उपजाऊ क्षमता को कम कर देते हैं, जिसमें हम और दूसरी फसल उगा नहीं पाते हैं। फलस्वरूप 84 लाख कार्बनडाइऑक्साइड ( Co2 ) उत्सर्जन कर ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा दे रहे हैं ।
- एक ओर जल संरक्षण की बात कर रहें, वहीं दूसरी ओर तंबकू सेवन से 22 अरब लीटर पानी का दुरुपयोग कर रहें हैं। जिस पानी का सीधा उपयोग पुनः कर भी नहीं सकते ।
- 1,70,331 टन कचड़ा तंबकू के सेवन करने मात्र से प्रतिवर्ष ऊत्पन्न होता है ।
- जिस जगह पर कितबे सही मात्रा में मिलते नहीं उस जगहों पर 49% तंबाकू आसानी से उपलब्ध हो जाता है ।
- देश में 55% प्रतिशत लोगों में कैंसर तंबाकू के सेवन करने से होती है।
- तंबाकू से भारत सरकार को प्रति वर्ष 14,000 करोड़ शुल्क मिलते हैं ।
भारत अर्थव्यवस्था के रिपोर्ट के अनुसार 22 लाख आदिवासी लोग तेंदुपत्ता तंबाकू संग्रह करते हैं हालांकि भारत सरकार दावा करती हैं की वे आदिवासी समुदाय के लिए कुछ अनोखा भविष्य निधि जोड़ रही है, अब अनुमान आपको लग गया होगा क्या हैं देश में चल क्या रहा है ।
इसलिए तंबाकू सेवन करना आज ही छोड़े,उचित भोजन करें ।
नशा मुक्त परिवार बनाए ,नशा मुक्त देश बनाए।
तंबाकू को कहे अब ना ।