L19 DESK : बीते दिनों रांची के सांसद संजय सेठ ने मारासिली पहाड़ में 31 लाख रुपए के बजट से विवाह मंडप की आधारशिला राखी। इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय ने बताया कि इस पहाड़ को देश में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। आगे सांसद महोदय ने बताया की इस शिवलोक धाम पर लोगो की आस्था है , जिसका सरकार ध्यान दे रही है। साथ ही इस पहाड़ को देश स्तरीय विकसित करने के लिए भी स्वयं संकल्पित ही हैं।
यहां की उपस्थिति हसीन वादियों और प्राकृतिक नजारे मन को मनमोहक बनाती है यह स्थान धार्मिक भावना के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी अदभुत है। इस पहाड़ पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा पाठ करने और प्राकृतिक दृश्यों को देखने के लिए पहुंचते हैं, इसी के मद्देनजर रखते हुए आस्थान को देखा स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ऐसा होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगी और यह पहाड़ देश भर में प्रसिद्ध हो जाएगा। आगे सांसद महोदय ने बताया कि अभी विवाह मंडप के लिए फंड का आवंटन किया गया है, इसके तुरंत बाद तोरणद्वार का निर्माण किया जाएगा, जिससे इस पहाड़ की भव्यता और बढ़ जाएगी।
इस शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर राजा उलातू पंचायत के मुखिया रंजीत लकड़ा और ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने अन्य कार्यों के लिए सांसद महोदय को ज्ञापन सौंपा। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक राय प्रशांत किशोर, अशोक राय, भीमरा, दिनेश सिंह, रिंकू सिंह, सुषमा बड़ाइक और ग्रामीण उपस्थित रहे।