
L19 DESK : लोहरदगा जिले में फिर से भाकपा माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे लोग दहशत में हैं। जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्हेंपाट में नक्सलियों ने घटना का अंजाम दिया है। भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। इसके अलावा नक्सलियों ने एक मिक्सर मशीन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है। साथ ही मौके पर पोस्टर छोड़कर काम बंद करने की चेतावनी दी है। वहीं, काम जारी रखने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गयी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस बारे में कुछ भी कहने से डर रहे हैं।
