L19/Ranchi : झारखंड कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल (आज) को होगी। बैठक झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार इस बैठक मे कई मुख्य प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है।
बैठक में राज्य सरकार के कर्मियों तथा पेंशन धारितों को 4 फीसदी महगाई भत्ता का लाभ दिए जाने की प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। बता दे की इस वित्तीय वर्ष की यह पहला कैबिनेट बैठक् होगी। यह बैठक 6 अप्रैल को होना था लेकिन मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक के कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया था।