L19/DESK : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की अवैध तस्करी हो रही है। एसपी के आदेशानुसार मनोहरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस कि संध्या गश्ती के दौरान संत अगस्टीन कॉलेज कोयल नदी के पास मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य पक्की सड़क में आने जाने वाली वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।
इसी दौरान मनोहरपुर रेलवे फाटक की ओर से आ रही एक विंगर गाड़ी पुलिस पार्टी को देखकर कुछ दूर ही खड़ा कर दी। इसके बाद पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा गया। वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई, जिसका अनुमानित मूल्य करीब चार लाख 50 हजार से पांच लाख रुपये है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर थाना कांड संख्या- 42/2023 दिनांक- 07.10.2023 धारा 272/273 भा0द0वि० एवं 47 (a) झारखण्ड उत्पाद शुल्क अधिनियम 1915 दर्ज किया गया।