L19/W.Singhbhum : 8 जुलाई को हुए टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के चेसिस दुर्घटना में कंपनी सुपरवाइजर अरुण कुमार सिंह की मौत और स्थायी कर्मचारी अनिल कुमार के जख्मी होने के बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। टाटा मोटर्स के प्रबंधन की ओर से दो महाप्रबंधक सहित 8 अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
बता दें, यह दुर्घटना 8 जुलाई को हुई थी। कंपनी मुख्यालय ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर ये कार्रवाई करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, टेल्को यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे व हर्षवर्द्धन ने कारखाना निरीक्षक से इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि जो दुर्घटना हुई है, उसमें लापरवाही बरती गई। क्योंकि न तो चेसिस का ब्रेक फेल हुआ है, और न ही कर्मचारी का कोई दोष है। गाड़ी में एबीएस सिस्टम लगा रहता है। एंटी ब्रेक सिस्टम फेल होने की आशंका ही नहीं है। शिकायत के बाद दुर्घटना की जांच प्रबंधन और कारखाना निरीक्षक ने अपने स्तर पर की। जांच में पाया गया कि कई स्तर पर सुरक्षा को नजरअंदाज की गई, जिससे यह हादसा हुआ।
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए दो जीएम समेत 4 पदाधिकारी और सुपरवाइजर स्तर के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया। सस्पेंड किये गये लोगों में जीएम क्वालिटी प्रमोद भूरे, जीएम संदीप दीक्षित, गौतम ठाकुर व अनिल सिंह समेत अन्य अधिकारी व चार सुपरवाइजरों के नाम शामिल हैं।