BOKARO : मंगलवार 27 जनवरी को बोकारो में एक बेकाबू ट्रेलर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में लेकर रौंदते हुए भीषण सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया. जिसमें 1 युवक की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए. अनियंत्रित ट्रेलर ने 2 ऑटो, 1 मोटरसाइकिल, 1 साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि टेलर चालक नशे में धुत्त था.
इसे भी पढ़ें : दुर्घटना में युवक की मौत पर बवाल, सड़क जाम, आगजनी, थाना व स्कूल का घेराव, पुलिस ने भांजी लाठी
जानकारी के अनुसार चास की तरफ से पुरुलिया जा रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने चास-पुरूलिया-टाटा मुख्य पथ NH 32. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संथालडीह से चौवाटांड़ मोड़ तक सड़क पर चल रहे राहगीरों को कुचलते हुए एक साइकिल, एक मोटरसाइकिल और दो ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मृतक की पहचान ऑटो सवार पुरुलिया निवासी सुरेश महतो (24 वर्ष), पिता-मंटू लाल महतो, निवासी बरटांड़–गूंजा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

घायलों में प्रेम कुमार (15)–अलगडीह, उषा देवी (50)–अलगडीह, लालमोहन मांझी (18)–झालबरदा, सपन बाउरी (45)–जयतारा, धनंजय महतो (30)–आमूरामू, धनंजय प्रमाणिक (35)–पौखन्ना, भुटू तुरी (60)–कुरमा एवं प्रसन्नजीत महतो (18)–खूंटाड़ीह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING – नगर निकाय चुनाव: 23 को मतदान और 27 को मतगणना
पुलिस ने ट्रेलर (संख्या JH-09AF-8936) सहित सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है तथा नशे में वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है.
