L19 DESK : उमेश पाल हत्या कांड में गवाही बदलने के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। उसी मामले में 28 मार्च को फैसला सुनया जाएगा। अतीक अहमद को लाने के लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची है। माफिया अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज के द्वारा लाया जाए गा सड़क मार्ग से आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है।
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। जिस पर निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगया जाए गा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना गया और तैनात किया जाएगा, जिनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को नजर रखा पाएगे ।
प्रयागराज जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे माफिया पर निगरानी रखने वाला है। अतीक को साबरमती जेल से शिफ्ट करने पर मीडिया से DG आनंद कुमार ने कहा- प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।