L19/Jamshedpur : जमशेदपुर में स्थित झारखंड- बंगाल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बुधवार को आग लग गयी और कुछ ही देर में आग ने भयंकर रुप ले लिया। यह घटना जुगसलाई थाना अंतर्गत शिवघाट बाल्टी फैक्ट्री के पास बुधवार की शाम 5.30 बजे की है। आग लगने की सूचना मिलने पर 6 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने लगी। अग्निशमन विभाग की 3, टाटा स्टील की 2 और टाटा मोटर्स की 1 गाड़ी ने 3 घंटे के लगातार प्रयास के बाद आखिरकार आग बुझाने में कामयाब रहे। इसके लिये टीन शेड को कई जगह तोड़कर दमकल कर्मियों ने पानी डाला।
इधर, गोदाम के अंदर मलबे पर पानी लगातार डालकर आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश की गयी। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि आगजनी में करीब करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान हुआ है।
कैसे हुई ये पूरी घटना?
झारखंड – बंगाल ट्रांसपोर्ट के मैनेजर यूके सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम की जिम्मेदारी उनकी है क्योंकि इसके मालिक दलजीत सिंह दिल्ली में रहते हैं।रोजाना की तरह वह बुधवार की शाम भी करीब 5.30 में गोदाम बंद कर के घर की ओर निकल गये। कुछ देर बाद बगल के ही पेप्सी कार्यालय के शुभम ने फोन कर के आग लगने की जानकारी दी। जब तक वह पहुंचे, तब तक पूरे गोदाम में आग फैल चुकी थी। करीब 40 मिनट के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। मैनेजर ने बताया कि इस आगजनी में करीब 1 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, शुभम ने बताया कि प्लास्टिक और अन्य सामान जलने की बू आने पर वह बाहर निकलने पर उन्होंने पाया कि गोदाम से काला धुआं निकल रहा है। इसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया।
मैनेजर यूके सिंह ने बताया कि गोदाम में बाहर से सभी प्रकार के सामान आते हैं। सैकड़ों व्यापारियों का माल ट्रांसपोर्ट से आया था। उसे बारी-बारी से उन्हें भेजा जाता है। कपड़ा और बर्तन व्यापारियों का माल आया था जिसे कल ही भेजना था। वह माल आग के लपेटे में आय गया। गोदाम में ऱखे लैपटॉप और कंप्यूटर भी जलकर राख हो गये। लैपटॉप में लेन-देन का हिसाब था, जो कि नष्ट हो गया।
ट्रांसपोर्ट के बगल में दो – तीन अन्य गोदाम भी हैं। आग फैलने की संभावनाओं को देखते हुए आसपास के दुकानदार भी अपने-अपने गोदाम में रखा सामान हटाने लगे। कोल्ड ड्रिंक और कई कंपनियों के बोतल भी थे। आग लगने की सूचना मिलने पर उन गोदाम के कर्मचारी आये और पानी और कोल्ड ड्रिंक की पेटियों को बाहर निकाला। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आसपास के युवक भी मदद करने में जुटे रहे।