L19/Lohardaga : लोहरदगा पुलिस ने 15 लाख के ईनामी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू के इशारे पर घटना अंजाम देने वाले पांच नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की बीते कुछ दिनों में कई घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार नक्सली की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। गिरफ्तार नक्सली में सुनील खेरवार, मुन्ना लोहरा, जीवन लोहरा और सुखलाल नगेशिया और समत नगेशिया का नाम शामिल है। नक्सलियों के निशानदेही पर दो कारबाईल, दो देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, एक कार्बाइन का मैगजीन, .99 एमएम की 4 गोली, .08 एमएम की 30 गोली, 8 एमएम केएफ मिस फायर हुई 2 गोली, 7.62 एमएम की 73 गोली, .30-06 strg का एक कारतूस व माओवादी पर्चा समेत अन्य समान बरामद हुआ है।
बता दें की इससे जुड़े बीते गुरुवार को लोहरदगा एसपी आर. रामकुमार को सूचना प्राप्त हुआ था कि सेरेगदाग थाना क्षेत्र में नक्सली भ्रमणशील है। सूचना मिलते ही लोहरदगा एसपी ने सेरेंगदाग, सेन्हा, बगरु, पेशरार थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिला पुलिस सीआरपीएफ छापेमारी टीम का गठन किया। इस टीम ने छापेमारी करते हुए पांचो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के इशारे पर घटना को अंजाम देते थे।
मालूम हो की गिरफ्तार नक्सलियों ने 27 मार्च को पुंदाग में निर्माणाधीन पुल के साईट पर दो ट्रैक्टर को आग मे झोंक दिया था। 22 मई को मन्हेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक के मुंशी को रास्ते में रोककर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। 5 जून को मन्हेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने फूंक दिया था। काम बंद करने को लेकर रविद्र गंझू के नाम से पर्चा फेका गया था। इन मामलो के उद्भेदन के लिये वरीय डीएसपी अभियान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। आरोपी नक्सलियों की खोजबीन में पुलिस महीनो से जुटी थी। इन पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।