Lझारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन का नाम और ट्रेड मार्क के इस्तेमाल को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हो गयी है। झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन रांची के महासचिव सचिन कुमार सिंह की तरफ से अधिवक्ता नर्मदेश्वर मिश्रा ने जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी उत्तम चंद को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि सचिन कुमार सिंह झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के मूल महासचिव हैं। उन्होंने लिखा है कि झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत बनाया गया है। इसके नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है।
एसोसिएशन से संबंधित मामला झारखंड हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। ऐसे में झारखंड के मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स में राइफल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो नियमों के अनुकूल नहीं है। इसका उदघाटन भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया है। नोटिस में कहा गया है कि राइफल एसोसिएशन का मोनग्राम और ट्रेडमार्क कापीराइट एक्ट के तहत लिया गया है, जिसका किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकता है. कॉपीराइट एक्ट 1957 के सेक्शन 63 में यह गैरकानूनी भी है।