Vijay Thakur
RANCHI : बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलातरी गांव के पीरपैंती मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन की पहल से सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया गया है. यह मार्ग ग्रामीणों के लिए आवागमन का प्रमुख रास्ता है, जहां तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया.

स्पीड ब्रेकर के निर्माण से अब वाहनों की गति नियंत्रित होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में कमी आएगी और राहगीरों को सुरक्षित आवागमन में सुविधा मिलेगी. इस पहल से ग्रामीणों में संतोष देखा जा रहा है. लोगों ने ललमटिया थाना पुलिस की इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया है. वहीं, ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी आवश्यक स्थानों पर सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसे उपाय किए जाएंगे.
