L19/Ranchi : 60:40 नियोजन नीति के विरोध व 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से 72 घंटे के महाआंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को शुरु हुए इस महाआंदोलन के दौरान मोरहाबादी मैदान में जुटे छात्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे आने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
परंतु छात्रों के लगातार आगे बढ़ने पर पुलिस ने छात्रों पर कांके रोड, राम मंदिर के पास पास लाठीचार्ज कर दिया। इसे देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने सीएम आवास के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगा दी है। ज्ञात हो, पिछली बार भी छात्रों द्वारा विधानसभा घेराव करने को लेकर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था।