L19/Ranchi : लालपुर थाने में तैनात दिवंगत इंस्पेक्टर शशांक कुमार की पत्नी रंजना शर्मा ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पत्नी के मुताबिक, जिस लड़की ने उसके पति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शशांक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। दोनों व्यक्ति उससे लगातार 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिससे वह काफी तनाव में था।
दबाव झेलने में असमर्थ होने पर उसने जहर खा लिया। शशांक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली बुढ़मू की लड़की और ओरमांझी निवासी आर्यन सिंह के खिलाफ पत्नी रंजना ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 और 34 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। रंजना ने एक बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि लड़की ने लगातार उसके पति को धमकी दी और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने से रोकने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की।
इस पूरी मुसीबत में आर्यन सिंह ने लड़की का साथ दिया और दोनों ने मिलकर शशांक कुमार पर काफी दबाव डाला। परिणामस्वरूप शशांक बहुत परेशान हो गया। रंजना शर्मा का आरोप है कि जब शशांक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो लड़की ने उसकी इज्जत और खराब करने की धमकी दी। 18 अगस्त को उनके पति को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई, जिससे उन्हें काफी खुशी हुई। हालाँकि, लड़की हज़ारीबाग चली गई और शशांक पर दबाव बनाती रही और उसे बर्बाद करने की धमकी देती रही। इस कारण इंस्पेक्टर शशांक कुमार ने 21 अगस्त को जहर खा लिया था और बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। लड़की ने पहले शशांक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए 2022 में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसकी जांच रांची पुलिस और सीआईडी कर रही थी।