L19/Ranchi : दिनों नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम के द्वारा लालपुर रोड किनारे लगने वाले सभी सब्जी दुकान को हटाया जा रहा था। जिसका काफी विरोध होने के बाद उन्हे कोंकर डिसलरी पुल के पास एक सब्जी मार्केट आवंटन किया गया था,इस मार्केट में कोई छत नहीं था, न कोई शौच सुविधा थी। जिसका सब्जी विक्रेता पुनः विरोध जता रहे थे और बार बार रोड पर ही अपनी दुकान लगा रहे थे। दुकानदारों की समस्या को देख नेशनल हॉकर फेडरेशन और फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि मण्डल निगम के प्रशासक शशि रंजन से मुलकत की और कहा की भगवान बिरसा समाधि स्थल के बगल में जो जगह खाली पड़ी है, उस जगह पर सब्जी दुकान लगाने की अनुमति दी जाए, फिर वह दुकान सड़क पर नहीं लगाएंगे।
लौटरी करा दुकान का आवंटन किया जाएगा
निगम के प्रशासक ने बताया की जो डिसलरी पुल के मार्केट में शिकायत दुकानदारों की थी, वह 2 से 3 दिन में निदान कर दी जाएगी और अगले हफ्ते तक दुकानदारों का लौटरी करा दुकान आवंटन कर दिया जायगा। इस मार्केट मे पानी पीने की व्यवस्था के साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।